मांगे पूरी नहीं पर 4 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की दी चेतावनी
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सहकारी समिति के कर्मचारी संघ अपनी लंबित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अक्टूबर से विरोध प्रदर्शन कर रहे है। सहकारी समिति के कर्मचारी संघ 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक काली पट्टी बांधकर प्रदेश के 2058 समितियों में कार्यरत 13 हजार कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद 21 एवं 22 अक्टूबर को दूसरा अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में पदर्शन कर खाद्य एवं सहकारिता मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। 23 अक्टूबर से 03 नवम्बर 2024 तक समिति मुख्यालय में भोजन अवकाश पश्चात लंबित 3 सूत्रीय मांगो पर नारा लगायेंगे। उपरोक्त 3 सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होने पर 4 नवम्बर से लंबित 3 सूत्रीय मांगों की पूर्ति तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का कार्य प्रदेश स्तर में किया जावेगा। सहकारी समिति कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार भी प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों के कर्मचारियों के वेतन एवं अन्य सुविधाओं के लाभ दिलाने के लिए प्रत्येक समतियों को 3-3 लाख रूपये प्रबंधकीय अनुदान राशि देने शीघ्र आदेशित की जाये। दूसरा मांग यह है कि सेवानियम 2018 की आंशिक संशोधन करते हुए पुनरीक्षित वेतनमान लागू किया जावे। समर्थन मूल्य धान खरीदी 2023-24 में हुई सुखत को मान्य करते हुए आगामी वर्षो के लिए धान खरीदी नीति में वर्णित 16.9 सुखत मान्य का प्रावधान करते हुए धान खरीदी अनुबंध में परिवर्तन कर सुरक्षा व्यय एवं कमीशन, ााद, बीज, उपभोक्ता, फसल बीमा आदि को 4 गुना बढ़ोतरी कर राशन वितरण पर 500 किलो की क्षतिपूर्ति 5 हजार रूपये दी जाये। उपरोक्त तीनों मांगों को लेकर प्रदेश के सभी सहकारी समिति के कर्मचारी संघ प्रदर्शन कर रहे है। 3 नवम्बर तक हमारी मांगों को पूरा नहीं करने पर 4 नवम्बर से रायपुर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे।