बलौदाबाजार,
संपादक फागूलाल रात्रे, लवन।
संपादक फागूलाल रात्रे, लवन।
लवन थाना क्षेत्र के ग्राम धौंराभाठा में मंगलवार की शांम 6 बजे एक गरीब मजदूर परिवार के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें टीवी, फ्रीज, फर्नीचर, मोबाईल समेत पूरा गहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना के दौरान दोनो पति-पत्नि खेत गए हुए थे। शांम को आकर देखा तो घर का पूरा सामान पूरी तरह से जलकर राख में तब्दील हो गया था। पीड़ित परिवार ने इसकी सूचना तत्काल लवन थानें को दी गई। लवन पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच विवेचना में लिया गया है। इस आग से करीब उन्हें डेढ़ लाख रूपये तक का नुकसान हुआ है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम धौंराभाठा निवासी गिरजाशंकर डहरिया पिता गणेश राम डहरिया उम्र 39 वर्ष 11 नवम्बर की सुबह गिरजाशंकर अपनी पत्नि फुलकुंवर डहरिया के साथ खेत धान कटाने के लिए गए हुए थे। शांम 6 बजे घर पहुंचने पर पीड़ित दम्पत्ति ने देखा कि घर में आग लगकर घर में रखे टीवी, फ्रीज, अलमारी, फर्नीचर, मोबाईल समेत पूरा गृहस्थी का सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। घटना के दौरान पीड़ित दम्पत्ति के घर पर नहीं होने की वजह से घर में रखे हुए पूरा सामान पूरी तरह से जलकर राख में बदल गया था। इस घटना से पीड़ित को करीब डेढ़ लाख रूपये की आर्थिक क्षति हुई है। आग लगने की सूचना पीड़ित परिवार लवन थाने को दिया है, पुलिस उक्त मामले की जांच कर रहे है। आग किस वजह से लगी पीड़ित परिवार को अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पीड़ित परिवार रोजी-मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता है। पीड़ित दम्पत्ति ने शासन-प्रशासन से तत्काल उचित मुआवजा राशि देने की मांग किये है।










