खेत हुआ लबालब, धान सड़ने की बनी आशंका
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सावन महीना की शुरूआत से ही लगातार विगत तीन-चार दिनों से हो रही बारिश के चलते नगर पंचायत लवन के पानी निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। नगर पंचायत लवन की मुख्य मार्डन नाली जाम होने की वजह से नगर पंचायत लवन के अधिकांश वार्ड की गलियों में लबालब पानी भर गया है। वही, पानी गली से सीधा घरों में घुस गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बारिश ने नगर पंचायत के द्वारा की गई नाली सफाई के सभी दावों की पोल खोल दी है, उनके दावे बारिश में ही बह गये है। शुक्रवार की सुबह 4 बजे से हो रही बारिश सुबह 10 बजे तक रूक-रूक होती रही है। यह बारिश काफी तेज थी बड़ी-बड़ी बुंदो वाला बारिश था, इसलिए कम समय में यह सड़के, नालियां भर गई। इस दो तीन घण्टे की तेज बारिश से वार्ड क्र. 04, 5, 06 एवं वार्ड 13, 14 की गलियों एवं कुछ घरो में पानी भर गया था। नालियां भी जाम व लबालब चल रही थी थी। लेकिन समय रहते नगर पंचायत लवन ने संज्ञान लिया और जहां जहां पानी जाम था, उसे जेसीबी मशीन से हटाकर क्लीयर किया गया, जिसके बाद उक्त वार्डो से पानी निकासी हो रहा है।
वही, बारिश के पानी के साथ नाली का पानी सड़को पर फैल गया। शुक्रवार की सुबह झमाझम और रिमझिम बारिश से नगर सहित आसपास क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया। नीचे मोहल्ले में रहने वाले लोगों के घरों में पानी घुस गया। नगर पंचायत लवन द्वारा बरसात के पूर्व सभी नालियों एवं मार्डन नालियों पानी निकासी का इंतजाम ठीक से नहीं किया गया। मुख्य मार्ग पर स्थित मार्डन नाली कुछ जगहों पर जाम है, इसके अतिरिक्त अन्य कुछ जगहों पर भी जाम होने की वजह से पानी निकासी में बाधा उत्पन्न हो रहा है, जिसके चलते मोहल्लों में बारिश का पानी जाम होकर घरो में घुस रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस बारिश की पानी से स्वामी आत्मानंद स्कूल, वार्ड क्र. 4, 05 एवं वार्ड 13 सहित अस्पताल परिसर, हाई स्कूल परिसर, नवीन तहसील कार्यालय में घुटनों से भी अधिक बारिश का पानी जमा हो गया है। नगरवासियों का कहना है कि नगर पंचायत की उदासिनता के चलते नारकीय जीवन भोगना पड़ रहा है। उक्त गलियों में बारिश का पानी जमा होने से घरों के आसपास पानी जाम हो गया है। गंदगी की वजह से मलेरिया और डायरिया का खतरा बना हुआ है। ज्यादा बारिश होने पर इसी तरह की स्थिति निर्मित होती हैं वही, सार्वजनिक सुलभ शौचालय है। जहंा का गंदगी वार्ड की गलियों में बह रहा है, इस वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।
वही, विगत तीन-चार दिनों से झमाझम बारिश से खेतों मंे लबालब पानी भर गया है। जिसकी वजह से किसानों को काफी परेशान होना पड़ रहा है। ज्यादा दिनों तक बारिश में डूबे रहने से धान के पौधे खराब भी हो सकते है। जिसकी वजह से किसानों की भी मुसीबत बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि काफी सालों बाद इस तरह की स्थिति बनी है। फिलहाल किसानों को खेतों से पानी कम होने का इंतजार है, क्योंकि ज्यादा दिनों तक पानी में डूबे रहने की वजह से पौधे सड़ जायेगे। जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ सकता है।
क्या कहते है नगर उपाध्यक्ष
ज्यादा बारिश होने की वजह से इस प्रकार की स्थिति निर्मित हुई है। जहंा-जहंा पानी जाम था, वहां जेसीबी मशीन से सफाई करने पर पानी निकासी अच्छे से हो रहा है। सभी पानी अहिल्दा रोड नाला में पहुंच रहा है।
रामकुमार साहू, उपाध्यक्ष
नगर पंचायत लवन