नगर पंचायत लवन के अधिकांश वार्ड में नहीं पहुंच रहा पीने का पानी
लोग डब्बा लेकर पानी की तलाश में भटक रहे है, जिम्मेदारों को नहीं कोई सरोकार
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर पंचायत लवन में पीने का पानी की समस्या आखिर कब दूर होगी। नगर के चार से पांच वार्डो में पीने का पानी सप्लाई नहीं हो रहा है, इससे नगरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत लवन के जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की निष्कृयता की वजह से तीन से चार वार्डो के लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। यह समस्या कोई पहले बार नहीं हुआ है, यहंा हर दूसरे सप्ताह में लोगों को पीने की पानी की समस्या से जूझना पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत लवन 2003 से ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनी है। यहंा 15 वार्ड है, जिसमें करीब 13 हजार की आबादी है। यहंा शुरू से ही नगर में पानी की समस्या, सड़क, खराब हैंडपम्प, बजबजाती नालीया लोगों की परेशानियों का कारण बनी हुई है। नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र. 13 में जल निकासी की समस्या बनी रहती है। लगातार दो-तीन घण्टे की बारिश होने पर वार्ड के मोहल्ले में पानी भर जाता है, लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। इस वार्ड में खासकर महिलाओं को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। चूंकि महिलाओं को मुलभूत समस्या के लिए घर से निकलना पड़ता है। नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र. 10 के निवासी पंकज अग्रवाल का कहना है कि लवन जब से ग्राम पंचायत से नगर पंचायत के अस्तित्व में आया है तब से समस्या बनी हुई है। यहंा हर दूसरे दिन पानी की समस्या निर्मित हो जाती है। कहने को यहं तीन पानी टंकी है, लेकिन पंडिरया इंटेकवेल से आने वाला पानी लोगों को कभी मिलता है कभी नहीं मिलता है, वही, फिल्टर प्लांट से पानी की सफाई नहीं करने पर पानी बदबुदार आता है। वर्तमान में नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र. 03, 05 एवं 10 में पानी की समस्या बनी हुई है। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासिनता एवं जनप्रतिनिधियों की निष्कृयता के चलते यह समस्या आये दिन बन रही है। पानी की समस्या को लेकर इनके द्वारा ठोस पहल नहीं किया जा रहा है।
क्या कहते है सीएमओ
पानी सभी वार्डो में पहुंच रहा है, कुछ-कुछ घरों में नहीं पहुंच रहा होगा तो जिसे दिखवाता हॅू।
प्रणव प्रवेश प्रधान, सीएमओ
नगर पंचायत लवन