बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार जनपद पंचायत क्षेत्र के जनपद सदस्य शिव वर्मा के अथक प्रयास से दिव्यांग वेदव्यास यादव पिता जय यादव ग्राम डोंगरा को कलेक्टर जनदर्शन में ट्राईसिकल मिला। इस मौके पर जनपद सदस्य शिव वर्मा ने कहा कि वेदव्यास बहुत ही गरीब व्यक्ति है, उनके पास ट्राईसिकल नहीं होने के चलते उन्हें स्कूल आने-जाने में काफी सहुलियत होगी। वेदव्यास ने 5वीं तक पढ़ाई किया है, उन्हें एक गंभीर बीमारी होने के चलते बीच में ही उनकों पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी। इस वर्ष 8वीं में भर्ती होकर पढ़ाई करेगा। इस ट्राईसिकल से उन्हें स्कूल के आने-जाने में सुविधा मिलेगी। अब उन्हें मुश्किल भरा जीवन में सफर करने में आसानी होगी। ट्राइसिकल पाकर वेदव्यास के चेहरे में खुशी की झलक देखी गई। वही, वेदव्यास ने कहा कि ट्राइसिंकल मिलने से ऐसा लग रहा है जैसे जीवन के सफर में कोई साथी मिल गया है। ट्राइसिकल के अभाव में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। परिवार के सदस्यों को हमेशा ही मेरे साथ रहना पड़ता था। वे अपना काम भी नहीं कर पा रहे थे। अब ट्राइसिकल मिल गई है। अब हम भी कहीं भी आ जा सकते है। मेरी स्थिति को देखकर कलेक्टर साहब ने गंभीरता से लिया और मुझे तुरंत ही ट्राइसिकल दिलवाई। जिसके लिए कलेक्टर साहब का आभारी रहूंगा।