संविधान दिवस के उपलक्ष्य में गरीबो और विकलांगो को चादर का वितरण
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत बरदा में पूर्व ब्लाॅक एवं पूर्व जिला अध्यक्ष प्रगतीशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज साथ ब्लाॅक सचिव कांग्रेस कमेटी लवन के नेतृत्व में भारतीय संविधान दिवस 26 नवम्बर के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान धर्मेन्द्र खुंटे के द्वारा गरीब, असहाय, विकलांग लोगों को चादर का वितरण किया गया। इस मौके पर धर्मेन्द्र खुंटे ने कहा कि 26 नवम्बर 1949 को भारतीय संविधान को स्वीकार किया गया था। तब से आज तक 26 नवम्बर को संविधान दिवस या विधि दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। ग्राम बरदा में युवाओं में जागरूकता लाने के उद्देश्य से संविधान दिवस मनाया गया। संविधान दिवस पर सामाजिक उद्देश्यों को कैसे पूरा किया जाए इस पर चिंतन किया गया। गलत को गलत और सही को सही करने का साहस है तो हमें संविधान देता है। इस अवसर पर सरपंच अनिल खुंटे, पंच खुलेश बंजारे, सुनली खुंटे, रोहित खण्डेवाल, मेघबरन वर्मा, दुकालू बंजारे, भण्डारी, शिव जोशी, रामसेवक, मनसुख पात्रे, ओमप्रकाश, राजू जांगड़े, बियास, मंशा, आन्दा बंजारे, पुनाराम, दयाराम, साहील, संतराम, सम्पतराम, मंशाराम, अन्नदा बंजारे, मनोहरदास घृतलहरे सहित सैकड़ो सामाजिक कार्यकर्तागण मौजूद रहे।