बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार कार्यक्रम के तहत जनसमस्याओं के समाधान के उद्देश्य से आयोजित शिविरों पर सवाल उठने लगे हैं। पूर्व पार्षद एवं कांग्रेस कार्यकर्ता अजय ताम्रकार ने आरोप लगाया कि इन शिविरों में समय पर समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। जिससे जनता में आक्रोश व्याप्त है। ताम्रकार का कहना है कि उनके द्वारा 8 अप्रैल को एक आवेदन दिया गया थ। जिसमें साहू समाज धर्मशाला से लेकर बाजार चौक तक की नाली जाम होने, गंदगी और अतिक्रमण की समस्या का उल्लेख किया गया था। इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त, 11 अप्रैल को उन्होंने नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में जुआ, सट्टा, अवैध शराब और गांजा बिक्री की शिकायत किया गया था, लेकिन इस पर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ताम्रकार ने कहा कि सुशासन तिहार केवल नाम का कार्यक्रम बनकर रह गया है। वास्तविक समस्याओं का समाधान सही समय पर नहीं हो रहा है। यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता बनकर ही रह गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जनसमस्याओं का समय पर निराकरण किया जाए ताकि जनता का विश्वास शासन प्रशासन पर बना रहे।