बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन थाना क्षेत्र के गांव बनगबौद एवं रामपुर के बीच खार में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच कार्यवाही शुरू कर दिए है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोहतरा (मल्लिन) का रहने वाला युवक राजूलाल डहरिया पिता बुधुराम डहरिया उम्र 44 साल का युवक का बनगबौद एवं रामपुर खार के बीच खेत में शव पड़ा मिला। मृतक के बड़े पिता का लड़का धर्मेन्द्र डहरिया के द्वारा लवन थाना को सूचना दिया गया। लवन थाना को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में पीएम कराने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले पर लवन पुलिस का कहना है कि युवक का पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी। फिलहाल लवन पुलिस उक्त मामले की जांच में जुटी हुई है।










