बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार-गिधौरी राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी पर वाहन चला रहे है तो बेहद सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि जरा सी लापरवाही बड़े खतरे का करण बन सकती है। इस मार्ग पर रोड किनारे खड़े वाहनों से हमेशा ही हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले माल भरे हुए ट्रक हो या अन्य कोई वाहन चालक की लापरवाही से दुर्घटना होने का कारण बनते है।
बलौदाबाजार से लेकर गिधौरी तक होटल के पास, पेट्रोल पम्प के पास, वाहनों में ग्रेसिंग करने वालो के पास या तालाब सहित अन्य जगहों पर सड़क के दोनो तरफ वाहन ही वाहन खड़े नजर आते है। कार्रवाई नहीं होने से सड़क के दोनो ओर ट्रक व भारी वाहनों का मेला लगा रहता है। सड़क किनारे चालक अपने वाहन को अक्सर रात में बेतरतीब खड़ा कर देते है, जो अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते है। जिससे आए दिन हादसे देखने सुनने को मिल रहे है। पीछे से आने वाले तेज रफ्तार वाहन खड़े वाहन से टकरा जा रहे है। ऐसी कई घटनाएं हो चूकी है, लेकिन लापरवाह वाहन चालको पर आज तक लगाम नहीं लग सकी। वही, देखा जाए तो दुर्घटनाएं अक्सर ढाबों के आसपास होती है, जब ट्रक चालक लापरवाही से वाहन खड़ा कर देते है। खड़े वाहनों में न तो पार्किग लाइट जलाई जाती है और न ही रेडियम संकेत होते है। जिसकी वजह से हादसा होने का करण भी यही है। सबसे ज्यादा बड़े वाहन ढाबों के आसपास ही खड़े नजर आते है। रात व दिन में यहां वाहन एक के पीछे एक खड़े रहते है। रात के समय तो हालात और भी भयंकर होता है, यहां से निकलने में भी डर बना रहता है। नियमित चेकिंग न होने और वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई नहीं होने से इनका हौसला बुलंद रहता है। वही, कई बार ट्रकों या अन्य लोडिंग वाहनों में उनकी क्षमता से अधिक माल भरा होता है। मुख्यतः लोहे के सरिए आदि सामान निकले हुए रहते है। इस तरह के वाहन भी हादसों का कारण बनते है। ऐसे में जिम्मेदार अफसरों को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
यहां यहां हुए है हादसे
एक्सीडेंट का ट्रेनिंग पॉइंट
कॉलेज मोड़ के पास
डोंगरीडीह महानदी के पास
लवन से भट्टी पहुंच मार्ग
1. यहां यह बताना लाजिमी हो कि 1 वर्ष पूर्व चिरपोटा पुल के पास शिक्षक दंपति को अपने गृह गांव कोहरौद जाते वक्त एक्सीडेंट किया गया जिसमें शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
2. लवन में 23 नवंबर2022 की दोपहर 12 बजे एसबीआई बैंक के सामने तेज रफ्तार कैप्सूल वाहन चालक ने बाइक को अपनी चपेट में लिया जिसमें बाइक चालक पिता और उसकी चार वर्षीय मासूम बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। कैप्सूल वाहन चालक ने बाइक वाहन चालक मृतक शकील खान उम्र 30 वर्ष को 5सौ मीटर घसीटते हुए ले गया।
3. कॉलेज मोड़ के पास साइकिल सवार छात्रा को अपनी चपेट में लिया जिसकी मौके पर मौत हो गई।
4. डोंगरीडीह पुल के पहले गांव के ही एक बुजुर्ग महिला को जो भीख मांग कर अपना जीवन यापन करते थे सड़क पार करते समय रौंद दिया गया बुजुर्ग महिला की लाश को बड़ी मुश्किल के साथ उठाया गया।
इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत कुजूर ने कहा कि मेरा प्रशासनिक ड्यूटी लगा है बाद में कुछ बता पाऊंगा।