बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सिंघारी स्कूल में शनिवार (बैगलैस डे) को व्यंजन मेला का आयोजन किया गया। जिसको लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। बच्चों द्वारा 21 व्यंजन स्टॉल लगाया गया जिसमें प्रमुख रूप से ब्रेड पकौड़े आलू पकौड़े पानीपुरी रसमलाई आलू बर्फी लौकी बरफी मोमोस आदि स्टॉल लगाया गया। व्यंजन मेला में अनेकों अतिथियों ने शिरकत किए जिसमें प्रमुख रूप से संकुल प्रभारी सुरेश कुमार साहू संकुल समन्वयक गुरुदयाल कैवर्त्य व्याख्याता चंद्रकांत वर्मा दिलीप सिंह शिक्षक दीपक बंजारे विजय सिंह पैकरा प्रधानपाठक द्वय करनलाल चंद्राकर उत्तरा साहू विशेषर साहू, अदिति साहू जयंत वर्मा के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण धनंजय पटेल शिव कैवर्त्य अजय साहू योगेश सीता कुसुम लता सुफल देवी आदि ने व्यंजन मेला में अनेकों व्यंजनों का लुत्फ़ उठाए। व्यंजन मेला में लगा स्टॉल में रसमलाई स्टॉल को प्रथम गुलाब जामुन को द्वितीय इसी तरह पानी पुरी को तृतीय स्थान दिया गया। उपस्थित सभी अतिथियों ने आयोजन का प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में छुपी प्रतिभा निखरती है । बच्चों को अवसर मिलने पर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन विशेषर साहू शिक्षक ने किया।