बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
बरसात के दिनों में एशिया का मिनी नियाग्रा कहे जाने वाले बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात और भी खूबसूरत और मनमोहन हो चला है। चित्रकूट जलप्रपात इस समय पूरे शबाब पर हैं जिसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है।विगत दिनों बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात का मनमोहक और अद्भुत नजारे देखने बलौदाबाजार जिला से रजककार विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लोकेश कनौजे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी के अध्यक्ष सुनील कुर्रे छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं आईटी सेल प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रजक विधायक प्रतिनिधि पीएम श्री आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय पलारी ऋषि साहू युवा नेता केजराम यादव पहुंचे। इन पर्यटकों के द्वारा चित्रकोट जलप्रपात का मनमोहक नजारा देखने के बाद दंतेवाड़ा की दंतेश्वरी माता की पूजा अर्चना कर बचेली से 22 किलोमीटर दूर बैलाडीला की पहाड़ियों पर स्थित आकाश नगर की अद्भुत नजारे का लुफ्त उठाया। इन पर्यटकों ने बताया कि आकाश नगर की अद्भुत नजारे को पहली बार देखा गया। बताया की यह जमीन की सतह से 22 किमी की ऊंचाई पर बैलाडीला की पहाड़ी पर स्थित है,आकाश नगर की सतह से आसमान की ओर देखने पर ऐसा प्रतीत होता है मानो बादल हाथ से स्पर्श हो रहा हो,इसलिए इसे बादलों का नगर भी कहा जाता है। यहां प्रतिदिन बारिश होती रहती है घने कोहरे की वजह से सूर्य की किरणे भी यहां तक नही पहुंच पाती। यही वो पहाड़ है जो खनिज संपदा से परिपूर्ण है। कच्चा लोहा यही से प्राप्त होता है। यहां तक पहुंचना जोखिम से भरा हुआ है।
पूरे शबाब पर पहुंचा चित्रकोट जलप्रपात
छत्तीसगढ़ के बस्तर का चित्रकोट जलप्रपात इन दिनों पूरे शबाब पर हैं। यह बारिश में और भी खूबसूरत और मनमोहन हो गया है। लगभग 95 फीट की ऊंचाई से गिरता यह जलप्रपात इस समय खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। चित्रकोट जलप्रपात में इतनी विशाल जलधारा को देखकर हर कोई रोमांचित है इसे देखने के लिए अन्य राज्यों से भी पर्यटक बस्तर पहुंच रहे हैं। परिवार के साथ मित्रों के साथ दुर दराज शहरों से आ रहे पर्यटक चित्रकोट वॉटरफॉल की खूबसूरती को करीब से निहार रहे हैं।