बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
17 दिसंबर रविवार को साप्ताहिक बाजार लवन में प्याज के पौधे बेचने बड़ी संख्या में दूर दराज के किसान पहुंचे हुए थे। सुबह 4 बजे से ही किसानी की काफी अधिक भीड़ हो जुट गई थी। वही, सुबह से ही प्याज के पौधे खरीदने ग्राहकों की भी भीड़ उमड़ी रही। प्याज के पौधों की कीमत अलग-अलग किसानों ने अलग-अलग रखे हुए थे। कोई किसान ने इस सप्ताह 100 रूपीये में 4 किलो तथा कोई किसान ने 100 रुपिये में पांच किलो के हिसाब से बेच रहे थे। रविवार साप्ताहिक बाजार में हर रविवार प्याज के पौधे बेचने किसान बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। सुबह से किसानों और खरीददारों का मेला लगा हुआ था। वही, खरीददारी करने वाले लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे। प्याज के पौधे बेचने के लिए किसानों के द्वारा लवन के तहसील चौक बाजार रोड से लेकर बाजार चौक तक किसान सड़क किनारे पसरा लगाकर प्याज के पौधे बेचते हुए दिखे। प्याज के पौधे खरीदने के लिए लवन सहित आसपास गांव के लोग पहुंचे हुए थे। प्याज का बाज़ार दोपहर 1 बजे चला।