बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
ग्राम पंचायत करदा में एक साल पहले सीसी रोड और नाली निर्माण का कार्य पुराना स्कूल से नया स्कूल तक बनाया गया था। एक साल में ही यह सीसी सड़क टूटने लगी है। सड़क के बीचो बीच दरार पड़ गई है। यह सड़क आवाजाही को आसान बनाने के लिए बनाई गई थी। अब इसकी हालात खराब हो रही है। यह सीसी सड़क डीएमएफ फंड से 18 लाख रूपये की लागत से 600 मीटर सीसी सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत करदा के द्वारा किया गया था। इसकी निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत करदा थी। जिसे 2024 में बनाया गया है। वर्तमान में इस सीसी सड़क की हालत दयनीय हो गई है। सीसी सड़क में सीमेंट गायब हो गया है, केवल नुकीली गिट्टी ही नजर आ रही है। निर्माण एजेंसी के द्वारा जमकर अनियमितता बरती गई है। बनने के महज एक साल बाद ही रोड जर्जर अवस्था में पहुंच चूका है। गुणवत्ताहीन निर्माण के चलते ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो इस सड़क पर भरी वाहन नहीं चलते है फिर भी सड़क की स्थिति खराब हो गई है। सोसायटी शुरू होने पर केवल 100 मीटर की दूरी तक ही भारी वाहन ट्रक का आना-जाना होता है। इस सीसी सड़क की स्थिति को दखने से ऐसा लग रहा है मानों यह सीसी सड़क काफी पुराना होगा। जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, इस सीसी सड़क को बने महज एक साल ही हुए है। इस सीसी रोड का निर्माण मानक को दरकिनार कर किया गया है। जिससे अब सड़क में दरारें पड़ने लगी है। लोगों को अच्छी सुविधा मुहैया कराने शासन-प्रशासन द्वारा विकास के कार्यो के लिए लाखों रूपए पानी की तरह बहाया जा रहा है मगर जिम्मेदार अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से सीसी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। यह सड़क बनने में ग्रामीणों को काफी उम्मीद थी कि अब आवागमन में सुविधा मिलेगी, लेकिन यह सड़क समय से पहले ही दम तोड़ रही है। इस मार्ग पर हाई स्कूल संचालित है। यह मार्ग काफी दलदल हुआ करता था, विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। सीसी सड़क बनने पर ग्रामीणों व विद्यार्थियों को काफी राहत मिली है। हालांकि निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत करदा द्वारा निर्माण कार्य में जमकर अनियमितता बरती गई है। जिसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
क्या कहते है पूर्व सरपंच
इस सीसी सड़क पर क्षमता से अधिक बड़ी-बड़ी गाड़िया चलती है, सोसायटी शुरू होने पर ट्रक वगैरह चलते है। इसलिए इस सड़क की हालत ऐसी हुई है। सीसी सड़क को पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण बनाया गया है।
महेश साहू, पूर्व सरपंच
ग्राम पंचायत करदा











