बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बीते दिवस कोरदा गांव में विचरण कर रहे एक लावारिश गाय को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। जिसके बाद कोरदा के युवाओं ने मानवता दिखाते हुए पशु चिकित्सक से सम्पर्क कर ईलाज कराया गया। जिसके बाद दर्द से तड़पती गाय ने राहत की सांस ली।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोरदा में मुख्य मार्ग पर विचरण कर रही एक गाय जिसे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया था। जिससे उसके एक पैर जख्मी हो गया था। दर्द तड़पती गाय को देखकर कोरदा के युवाओं ने मानवता दिखाते हुए लवन में पदस्थ पशु चिकित्सक उपेन्द्र रात्रे को बुलाकर घायल गाय का ईलाज कराया गया। फ़िलहाल घायल गाय को ठीक होते तक युवाओं की टीम उसकी देखभाल में जुटी हुई है एवं युवाओं के द्वारा पशु चिकित्सक के माध्यम से ईलाज करवाया जा रहा है। इस नेक कार्य में कोरदा के युवाओं का सहयोग सराहनीय है।