बलौदाबाज़ार, फागूलाल रात्रे,
लवन।
बलौदा बाजार विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करदा में बरसात खत्म हो जाने के बाद भी जल जमाव की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गांव करदा में विभिन्न गलियों का सीसी रोड निर्माण की स्वीकृति मिलने के बावजूद भी अभी तक सीसी रोड नहीं बन पाया है। कुछ गलियों का ग्राम पंचायत करदा के द्वारा सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू कराकर लगभग 50 मीटर तक आधा अधूरा में ही छोड़ दिया गया है, इस वजह से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
उल्लेखनीय है कि गर्मी के दिनों में जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन विस्तारीकरण का कार्य पीएचई विभाग के ठेकेदार के द्वारा किया गया था। ठेकेदार के द्वारा पाईप लगाकर सड़क को अपनी बदहाली पर छोड़ दिया गया था। अभी वर्तमान में बारिश का पानी उक्त गढ्ढो में भर गया है। जिससे मोहल्लेवासियों सहित स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही, ग्राम पंचायत करदा के सरपंच के द्वारा मनमानी पूर्वक विभिन्न गलियों का सीसी रोड का निर्माण को अधूरा करके छोड़ दिया गया है, वर्तमान में बन रहे 50 मीटर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य अधूरा है, अधूरा बचे जगह पर पहले से ही पाईपलाइन वालों के द्वारा गढ्ढा करके छोड़ दिया गया है, उक्त गढ्ढे में पानी भर गया है, जिसकी वजह से ग्रामीणजन काफी परेशान है। ग्रामीणों को गढ्ढे से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। रोजाना गढ्ढो में दोपहिया वाहन गिरकर फंस रहे है, वाहन चालक भी गिर जा रहे है। लेकिन इससे सरपंच सचिव को कोई सरोकार नहीं है। सरपंच सचिव की निष्कृयता की वजह से ही करदा गांव की अधिकांश गलियों में बरसात खत्म हो जाने के बाद भी कीचड़ का आलम बना हुआ है, मोहल्लेवासी ग्रामीण परेशान है। करदा गांव के कुछ ग्रामीणांे ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यहंा के सरपंच एवं सचिव बहुत ही ज्यादा निष्कृय है, तथा अपनी मनमानी भी करते आ रहे है। कुछ भी बोलने पर उस पर अमल नहीं करते है। सरखोर मार्ग में स्थित तालाब का पचरी छोटा होने के कारण ग्रामवासियों को निस्तारी करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। पचरी निर्माण कराने की मांग सरपंच एवं सचिव को कई बार बोला जा चूका है, इसके बावजूद सरपंच एवं सचिव के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पचरी काफी छोटा होने की वजह से ग्रामीणों को निस्तारी करने मे बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है। वही, खम्भो में दिखाने के लिए स्ट्रीट लाईट को लगा दिया गया है, लेकिन उसमें से रौशनी नहीं जलती है, सरपंच के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इस वजह से ग्रामीणों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहते है ग्राम पंचायत करदा के सरपंच
इस संबंध में ग्राम पंचायत करदा के सरपंच महेश साहू से बार-बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया। उनके द्वारा केवल एक बार काॅल रिसीव किया गया और कहा कि मैं आपको बाद में काॅल करता हॅू, यह कहते हुए फोन को काट दिया।
महेश साहू, सरपंच
ग्राम पंचायत करदा