बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लवन के नेतृत्व में कोंग्रेसियो नें बसस्टेशन लवन मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया l
कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरुदयाल यादव नें सम्बोधित करते हुए कहा की ज़ब से बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनी है तब से छत्तीसगढ़ के किसान, नौजवान, महिलाये और जनता परेशान है l छत्तीसगढ़ सरकार कुंभकरणी नींद में सोई हुई प्रतीत होता है, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण धान खरीदी केन्द्रो में भारी अव्यवस्था से भांपा जा सकता है l
श्री यादव नें आगे कहा आज किसान अपने खून पसीना से उपजायें धान को को बेचने दर दर भटकने को मजबूर है चाहे बारदाने की कमी, टोकन की समस्या हो, इलेक्ट्रीक काँटों से ज्यादा तौलाई की समस्या हो, धान उठाव में देरी की समस्या, अनावरी रिपोर्ट कम बनाने से किसान परेशान है हर प्रकार से अन्नदाता परेशान है और भाजपा सरकार अपने अंदरूनी अंतरकलह से उबर नहीं पा रही सवेदनहिन् सरकार की लापरवाही का खामियाजा प्रदेश की जनता क्यों झेले हमारी मांग है की अपने वादे के अनुरूप किसानो का धान एकमुस्त 3217 रु में नगद भुगतान करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानो के हित में अनवरत आंदोलन करते रहेगी l
आंदोलन को जिला पंचायत बलौदाबाज़ार के सदस्य परमेश्वर यदु, देवीलाल बार्वे, मृत्युंजय पाण्डेय, मृत्युंजय वर्मा, टेकराम साहू नें भी सम्बोधित करते हुए सरकार को घेरा l
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामचंद्र पटेल, कांति मनहरे प्रेमलता बंजारे, संतोष साहू, विनोद अनंत, अजय बार्वे, रूपचंद मनहरे, मुरारी साहू, कोमल वर्मा, गौतम कात्रे, आशा कोसरिया, बनाऊ निराला, हरप्रसाद बार्वे, पंकज अनंत, अभय तिवारी, महादेव कोशले, अक्षत मिश्रा, तुषार पाण्डेय, त्रिभुवन वर्मा, कालीमुल्ला अंसारी, महेश कुर्रे, राकेश चतुर्वेदी, धरम महिलांगे, तिहारु खूंटे, दवेश कुर्रे, राजू चतुर्वेदी, राजकुमारी बघेल, लक्ष्मी बार्वे, कुमारी बार्वे, शकुंतला ध्रुव, विनोद बार्वे, देशराम साहू एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे l