बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
जिले के विद्यार्थियों ने जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा में सराहनीय प्रदर्शन किया है। जिले के कई विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीण किये है। ग्राम चिचिरदा निवासी नंदकुमार पैकरा शिक्षक की पुत्री पूर्वी पैकरा एवं ओमप्रकाश पैकरा की पुत्री रंजना पैकरा का जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। यह दोनो छात्रा शासकीय प्राथमिक शाला चिचिरदा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी तरह पूजा घृतलहरे पिता महेन्द्र घृतलहरे का 5वीं नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। यह छात्रा आदर्श विद्या मंदिर अहिल्दा में अध्ययनरत थी। इसके चयन होने पर प्राधानाचार्य संतोष कुमार वर्मा, ऋषि कुमार वर्मा, सुरीत वर्मा, माधुरी कैवर्त्य, विक्रम घृतलहरे, केवल भारद्वाज, ज्योति वर्मा, हलशी घृतलहरे, बाजू घृतलहरे, ईश्वरी यदु, परमेश्वर साहू एवं चिचिरदा से शिक्षक मनोज धु्रव प्रधान पाठक, भजराम वर्मा प्रधानपाठक, पापू वर्मा, नारद पैकरा, डागेश्वर साहू, प्रेम पटेल, रेहुती पैकरा, प्रभा वर्मा पूर्व सरपंच रामलाल पैकरा, एवं ग्रामवासी ओमप्रकाश यादव ने हर्ष व्यक्त किये है। पालकों का कहना है कि यह छात्रा शुरू ही होनहार छात्रा रही है। इन बेटियों की उपब्धि पर परिजनों एवं ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।