बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन नगर में इण्डेन गैस एजेंसी संचालित है। लेकिन विगत पांच माह से कुछ कारणवश गैस एजेंसी को बंद कर दिया गया था। लवन नगर सहित आसपास 72 गांव के उपभोक्ताओं को गैस कनेक्शन दिया जा रहा था, साथ ही घर पहुंच सेवा भी दी जा रही थी। इण्डेन गैस एजेंसी बंद होने की वजह से समस्त कनेक्शन को बम्लेश्वरी गैस एजेंसी बलौदाबाजार में ट्रांसफर कर दिया गया है। जिससे आम उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रसोई गैस की सब्सिडी की राशि पाने के लिए गैस एजेंसी का चक्कर उपभोक्ता लगाते दिख रहे है। क्योंकि लवन इण्डेन गैस एजेंसी में 17 हजार कनेक्शन है। जिसमें से महज 3 हजार कनेक्शन लवन इडेण्न गैस एजेंसी में ट्रांसफर किया गया है। बाकि शेष 14 हजार कनेक्शन को इण्डियन आयल कम्पनी रायपुर के द्वारा बलौदाबाजार से लवन एजेंसी में ट्रांसफर नहीं किया है। पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा गैस एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी का कार्य शीघ्र ही किया जावे। अगर आम उपभोक्ता ई-केवाईसी नहीं कराते है तो सब्सिडी नहीं मिलेगा और साथ ही साथ कनेक्शन बंद हो सकता है। उक्त परेशानी उपभोक्ताओं को लवन में गैस नहीं मिलने की वजह से ही आम जनता परेशान है। अभी तक लवन इण्डेन गैस एजेंसी में लगभग 14 हजार कनेक्शन बम्लेश्वरी गैस एजेंसी बलौदाबाजार से ट्रांसफर नहीं हुआ है। जिसका खामियाजा लवन नगर के साथ 72 गांव के उपभोक्ता परेशान हो रहे है। यदि उक्त समस्या का समाधान नहीं किया जायेगा तो जनता उग्र आंदोलन के साथ लवन इण्डेन गैस एजेंसी के सामने धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जायेंगे।