रधानमंत्री मातृत्व अभियान के तहत 57 गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सोमवार को 57 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य जांच में खून, यूनित, हिमोग्लोबिन, मलेरिया समेत अन्य जांच के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में सभी महिलाओं का ब्लड सैम्पल लिया गया। जिसमें 11 उच्च जोखिम महिलाओं की पहचान की गई। सभी महिलाओं को दवाईयां भी दी गई। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी एस.के जायसवाल ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदाबाजार के निर्देशानुसार माह के 9 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच की जाती है। गर्भवती महिलाओं को निजी क्लीनिक में जाकर पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं है। वही, सोमवार 24 जून को कलेक्टर दीपक सोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे। वहां मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। भोजन एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। वही, स्टाॅफ कर्मचारियों ने हाॅस्पिटल में जलभराव से हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर ने सीएमओं को नाली निर्माण कर समस्या का समाधान करने निर्देश दिए गया।