बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर पंचायत लवन में स्वच्छता का दावा खोखला साबित हो रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की निष्किृयता के चलते नगर के चहू ओर गंदगी फैली नजर आ जायेगी। नगर के 15 वार्डो में कोई भी ऐसा वार्ड नही है जहा कचरा नहीं फैला हो। नियमित रूप से साफ-सफाई की ओर ध्यान नहीं है। नगर के प्रत्येक वार्ड में पानी निकासी के लिए नाली बनाई गई है। लेकिन नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के चलते नालिया जाम हो गई है। कचरे के ढेर से नालिया अटी पड़ी हुई है। नालियो से बदबू उठने लगी है। बरसात के पहले नालियों की साफ-सफाई सही तरीके से नहीं किया गया तो बारिश में बीमारी फैल सकती है।
नगर पंचायत लवन वार्ड 13 की पार्षद गंगा कुल्लू रात्रे ने नालियों की साफ-सफाई को लेकर 13 मई को सीएमओ के नाम से पत्र लिखे है। उनका कहना है कि वार्ड 13 की सभी नालियों जाम एवं काफी जर्जर हो गया है। जिसकी सफाई एवं जर्जर हो चूके नाली की मरम्मत कार्य बरसात के पहले करना जरूरी है। बरसात के पहले नालियों की सफाई नहीं होने पर नालियों का गंदा पानी निश्चित रूप से घरों में घुसेगा, जिससे वार्ड में महामारी फैलने की आशंका बढ़ जाएगी।
पार्षद ने नगर पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा कि नाली की साफ-सफाई प्रतिदिन नहीं की जा रही है। जिससे नाली पूरी तरह भर जाता है और नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है। हालांकि नगर पंचायत के द्वारा छोटी-छोटी नालियां बनाकर पानी निकासी का दावा करती है। लेकिन हकीकत में देखा जाए तो सभी नालियां फिसड्डी ही साबित होती दिख रही है। वही, वार्ड 13 में ही घासीदास चौक से मनीमन तालाब तक एक औचित्य विहीन नाली बनाई गई है, जिसका फिलहाल कोई उपयोग होता नहीं दिख रहा है। यह नाली सुखा है, जिसमें एक बूंद भी पानी नहीं है।
पार्षद गंगा कुल्लू रात्रे का कहना है कि नालियों की पानी निकासी सही नहीं होने के चलते वार्ड 13 में बरसात के दिनों में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है। वही, वार्ड 10 के नागरिक पंकज अग्रवाल का कहना है कि नगर पंचायत लवन के सीएमओ और जनप्रतिनिधि काफी निष्कृय है, इसकी निष्किृयता के चलते लवन नगर में चहू ओर गंदगी का आलम बना हुआ है। वार्ड 10 में मेरे घर के पास में एक कचरा का थिहा बनाया गया है, जहंा हमेशा ही वह जगह कचरों से भरा हुआ रहता है। बरसात का समय आने वाला है, लेकिन नगर पंचायत के द्वारा अभी तक जाम नालियों की साफ-सफाई नहीं कराई गई है। यह सीएमओ की निष्कृयता को दर्शाता है।
क्या कहते है नगर अध्यक्ष
अभी बरसात आने में एक माह का समय है, बरसात के पहले ही सभी नालियों की अच्छे से साफ-सफाई का कार्य कराया जायेगा।
मीना बार्वे, अध्यक्ष
नगर पंचायत लवन
क्या कहते है नगर उपाध्यक्ष
नालियों की साफ-सफाई के लिए सीएमओ से चर्चा किया गया है, बरसात के पहले सभी जाम नालियों की सफाई करा दिया जाएगा।
रामकुमार साहू, उपाध्यक्ष
नगर पंचायत लवन
क्या कहते है सफाई प्रभारी
नगर पंचायत का क्षेत्र बहुत ही बड़ा है, यहां 15 वार्ड है, जिसके हिसाब से यहां केवल 6 सफाई कर्मचारी ही पदस्थ है, जिनकी वजह से परेशानी होती है। यदि कर्मचारियों की संख्या ज्यादा होता तो लोगों को शिकायत का मौका नहीं मिलता है। फिर भी समय-समय पर जाम नालियों की सफाई कराई जा रही है। बरसात के पहले सभी जाम नालियों की अच्छे से सफाई करा दिया जायेगा।
जीतमणी बार्वे, सफाई प्रभारी
नगर पंचायत लवन