बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर मंगलवार को नगर पंचायत लवन में किया गया। इस स्वच्छता पखवाड़ा में नगर पंचायत लवन के अध्यक्ष मीना बार्वे, उपाध्यक्ष रामकुमार साहू के द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं, स्थानीय नागरिको को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाते हुए नगर उपाध्यक्ष रामकुमार साहू ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने के लिए हम अपनी नगर, गली, मोहल्लों एवं सार्वजनिक स्थानों व घर के आसपास साफ सफाई रखेंगे। न गंदगी करेंगे न करने देंगे। शपथ के बाद स्वच्छता रथ को हरि झण्डी दिखाकर रवाना किया गया एवं श्रमदान कर सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई की गई। इस मौके पर नगर पंचायत के सीएमओं प्रणव प्रवेश प्रधान ने कहा कि सितम्बर से अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जायेगा। स्वच्छता की थीम पर यह अभियान चलाया जाना है, उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शुरूआत अपने घरों के आसपास से होनी चाहिए। इस अभियान में लोगों को अधिक से अधिक बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। स्वच्छता के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। साफ-सफाई पर लोगों को विशेष ध्यान देना चाहिए। साफ-सफाई करेंगे तो हमारा घर के साथ साथ नगर भी साफ व स्वच्छ रहेगा। इस दौरान नगर अध्यक्ष मीना बार्वे, उपाध्यक्ष रामकुमार साहू, सीएमओ प्रणव प्रवेश प्रधान, पंकज अग्रवाल, सफाई दरोगा जीतमणी बार्वे, बिहारी बार्वे सहित नगर पंचायत के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राए बड़ी संख्या में इस स्वच्छता अभियान में शामिल हुए।