
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
जनपद पंचायत पलारी में पंचायत सचिव संघ का लोकतांत्रिक पद्धति से निर्वाचन का प्रक्रिया निर्वाचन अधिकारी बाला राम वर्मा सुरेश देवांगन की मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ जिसमें चूड़ामणि साहू को निर्वाचित किया गया। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि जनपद पंचायत पलारी में निवृत्तमान अध्यक्ष मनीराम यादव के अस्वस्थ होने के कारण दिए गए त्यागपत्र के पश्चात लोकतांत्रिक पद्धति से निर्वाचन की प्रक्रिया के लिए अधिसूचना जारी किया गया जिसमें निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ के पश्चात कुल दो अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया गया जिसमें कमलेश कुमार साहू और चूड़ामणि वर्मा के बीच निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया कुल 90 पंचायत सचिवों ने अपने मत का प्रयोग किया गया। जिसमें चूड़ामणि साहू को 52 मत प्राप्त हुआ। इस प्रकार 12 मतों के अंतर से चूड़ामणि को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया निर्वाचन के पश्चात चूड़ामणि साहू द्वारा कहा गया कि संघ के प्रति समर्पित भावना से कार्य करते हुए संघ को प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाने का प्रयास करूंगा और संघ में लंबीत सभी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करूंगा। पलारी जनपद पंचायत के अध्यक्ष के निर्वाचन के समय प्रदेश पंचायत सचिव संघ के जिला अध्यक्ष प्रसन्न भट्ट कार्यकारी जिला अध्यक्ष हरिकिशन वर्मा निर्वाचन अधिकारी बाला राम वर्मा बलौदा बाजार पूर्व अध्यक्ष बलदाऊ प्रसाद साहू करारोपण अधिकारी मनहरण लाल वर्मा सुरेश देवांगन पूर्व अध्यक्ष मनीराम यादव ब्लॉक जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र चंद्राकर योगेश वर्मा दीनदयाल कनौजे माखन साहू सहमीर खान विजय यादव के हर सिंह ठाकुर राम प्रकाश वर्मा राजेश टंडन डायमंड वर्मा खिलेंद्र चंद्राकर सरिता वर्मा राजेश्वरी वर्मा गिरजा पैगंबर सरिता पैकरा चंद्रावती ध्रुव कांति साहू उमा सांधरे राजेश वैष्णव सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित थे।