बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ एवं छ.ग. अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एशोसियन जिला शाखा द्वारा संगठन के प्रांतीय कार्यालय रायपुर में प्रबंध कारिणी की बैठक 18 मई में लिए गए निर्णय अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स की 13 सुत्रीय मांगों के निराकरण करने मुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर बलौदाबाजार को 18 जून को छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनाज दुबे एवं छ.ग. अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एशोसियन के जिला अध्यक्ष पी.के हिरवानी द्वारा संयुक्त रूप से भोजन अवकाश के बाद ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गये 13 सुत्रीय मांगों में केन्द्र एवं मध्यप्रदेश के कर्मचारियों तथा पेंशनरों को 55 प्रतिशत मंहगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है जबकि राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है मंहगाई भत्ता में दो प्रतिशत की वृद्वि की जाये। शिक्षकों के विसंगतिपूर्ण युक्तियुक्तकरण पर निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जावे। केन्द्रिय कर्मचारियों एवं म.प्र.की भांति छ.ग. के कर्मचारियों को भी 240 दिन के स्थान पर 300 दिन का अवकाश नगदीकरण आदेश जारी किया जाये। शिक्षक लिपिक सहित विभिन्न संवर्गो के वेतन विसंगति दूर करने गठित समिति का प्रतिवेदन अतिशिघ्र सार्वजनिक किया जाये। शासकीय सेवा में नियुक्त होने वाले अधिकारी कर्मचारियों की नियुक्ति दिनांक से एक वर्ष के भीतर मृत्यु होने पर भी अनुग्रह अनुदान राशि के भुगतान आदेश जारी की जाये। शासन द्वारा श्रम सम्माननिधि का भुगतान आदेश पुनः सभी विभागों में निर्देशित किया जाये। अनुकम्पा नियुक्ति से आये लिपिको हेतु पूर्व की भांति कार्यालय प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं अन्य तकनीकी संस्थानों को कौशल परीक्षा हेतु अधिकृत किया जाये। चूंकि वर्तमान व्यवस्था जटिल एवं सामान्य लोगों के लिए होने के कारण समय पर परीक्षा आयोजित नहीं हो पा रही है एवं संघों को अविभाजित म.प्र. की भांति स्थायी मान्यता जारी की जाये सहित 13 सुत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही जल संसाधन विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं आईटीआई के कर्मचारियों द्वारा भी अपनी मांगों के संदर्भ में पृथक से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान शिव सोनी खुशबू शर्मा नम्रता वर्मा भारतीय तिवारी दम्यंती यादव शीतल शर्मा अजय निषाद संजय निर्मलकर सुनीता वर्मा मधु वर्मा सहोद्रा ध्रुव प्रेमप्रकाश केशवरवानी दुर्गेश यादव चैतु साहू कोमलदास पडवार पंकज वैष्णव गीता साहू राजेश नेताम पुष्पा वर्मा खिलावन विश्वकर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।