नगर पंचायत लवन में पानी की समस्या को लेकर मचा त्राहिमाम-त्राहिमाम
ठंड के दिनों में भी हो रही समस्या, वार्डवासी हो रहे परेशान
बलौदाबाज़ार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
नगर पंचायत लवन में पिछले पांच दिनों से भीषण पानी की समस्या बनी हुई है। यहंा के वार्ड के नागरिक पानी को समस्या को लेकर त्राहिमाम-त्राहिमाम करते नजर आ रहे है। नगर पंचायत लवन में 15 वार्ड है, यह 15 वार्ड पूरी तरह से नल-जल पर आश्रित है। यहंा डोंगरीडीह महानदी एवं नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र 08 बुढ़ा तालाब में स्थित बोर से नगर पंचायत को पानी की सप्लाई होती है, लेकिन किन्ही कारणों से उक्त दोनो बोर फेल हो गए है। इसके अतिरिक्त शिवनाथ नदी से पानी की सप्लाई हो रही है, लेकिन फिल्टर प्लांट में लगे बोर भी फेल हो जाने की वजह से पूरे नगर पंचायत लवन में पिछले पांच दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। सभी वार्डवासी नगर पंचायत के टैंकर से होने वाली आपूर्ति पर निर्भर हो रहे है। टैंकर आते ही इतनी अधिक भीड़ देखने को मिल रही है, एक दूसरे में लड़ाई की स्थिति भी निर्मित हो जा रही है। बहरहाल यहंा नगर पंचायत लवन में पानी की समस्या विगत पांच दिनों से बनी हुई है।
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत लवन में 15 वार्ड है। इन 15 वार्डो में करीब 12 हजार से भी अधिक लोग निवासरत है। यह पूरी आबादी केवल नल जल से आने वाली पानी की सप्लाई पर निर्भर है। नगर पंचायत लवन के वार्ड क्र. 3 के रहवासी सुरेश कोसले, दादूराम बंजारे, पूर्व पार्षद शांति कुर्रे, नंद कुमार बार्वे, शांति बंजारे, लोकनाथ घृतलहरे, मोतीलाल चतुर्वेदी, अमरीता चतुर्वेदी, अशोक ओग्रे, उदित बंजारे, बबीता शास्त्री, दुरपति बाई बार्वे, शुभम लहरे, लप्पू, सुरेन्द्र बघेल, धनेश टण्डन, बेदराम घृतलहरे, रामचंद कुर्रे, आलोक ओग्रे, उगेश शास्त्री ने बताया कि नगर पंचायत लवन में हमेशा ही पानी की समस्या बनी रहती है। यहंा विगत पांच दिनों से नल में पानी नहीं आ रहा है। टैंकर से पानी नहीं आने पर तालाब का पानी को उपयोग करने पर मजबूर हो रहे है। दिन में एकाद बार ही पानी का टैंकर पहुंच रहा है। टैंकर पहुंचने पर पानी लेने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है, लोग एक दूसरे पर तू-तू मैं-मैं की स्थिति पर भी उतारू हो जा रहे है। उनका कहना है कि नगर पंचायत लवन को टैक्स देते आ रहे है, फिर भी समस्या कम नहीं हो रही है। यह समस्या कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। वार्डवासियों का कहना है कि उक्त समस्या की मांग को लेकर पार्षद से लेकर नगर अध्यक्ष, सीएमओ, उपाध्यक्ष तक गुहार लगा चूके है, लेकिन उनकी समस्या को कोई भी सुनने वाला नहीं है। कहने को नगर पंचायत है, लेकिन गांव से भी स्थिति बत्तर है। गांव में तो पानी पर्याप्त मिल जाती है, लेकिन नगर पंचायत में हर समय पानी की समस्या बनी रहती है। पानी की समस्या विगत पांच दिनों से बनी हुई है, फिर यहंा के जनप्रतिनिधि गंभीर नजर नहीं आ रहे है।
क्या कहते है सीएमओ साहब
नगर पंचायत लवन में तीन जगह से पानी की सप्लाई होती है, वहां के तीनों मोटर जल गए है। फिल्टर प्लांट का मोटर जला हुआ है, बनने में एक दो दिन का समय लगेगा। वर्तमान में पानी आपूर्ति नगर पंचायत लवन के दो टैंकरों के माध्यम से की जा रही है। इसमें आपरेटर की लापरवाही सामने आ रही है, जिसे नोटिस देकर जानकारी मांगी गई है। एक दो दिन में स्थिति सुधर जायेगी।
प्रणव प्रवेश प्रधान, सीएमओ
नगर पंचायत लवन
क्या कहते है नगर उपाध्यक्ष
फिल्टर प्लांट, बुढ़ा तालाब सहित डोंगरीडीह का मोटर खराब हो गया है। फिल्टर प्लांट और डोंगरीडीह का मोटर खराब होने के कारण पानी की समस्या निर्मित हो रही है। अस्थाई रूप से नगर पंचायत के दो टैंकर से पानी की आपूर्ति लगातार कराई जा रही है। कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है, जिसकी वजह से यह समस्या निर्मित हो रही है। फिलहाल मोटर मंगवाया गया है, एक दो दिन में समस्या दुरूस्त हो जायेगी।
रामकुमार साहू, उपाध्यक्ष
नगर पंचायत लवन
क्या कहते है वार्ड पार्षद प्रतिनिधि
वार्ड क्र. 03 में पानी की समस्या कई वर्षो से बनी हुई है। यहंा के फिल्टर प्लांट के कर्मचारी की लापरवाही की वजह से पानी की सप्लाई नियमित नहीं हो पा रही थी। अभी वर्तमान में मोटर खराब हो गया है, जिसकी वजह से वार्डो में समस्या बनी हुई हैं, उक्त समस्या को लेकर नगर अध्यक्ष, सीएमओं को अवगत करा दिया गया है, एक दो दिन में पानी की समस्या हल हो जाने की जानकारी दिया गया है।
विनोद अनंत, पार्षद प्रतिनिधि
नगर पंचायत लवन