बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
शासकीय महाविद्यालय लवन के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किए गए नारा लेखन में प्रथम स्थान छाया बंजारे बीएससी अंतिम द्वितीय स्थान हेमलता वर्मा बीएससी अंतिम रहे, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विक्की रजक एम ए हिंदी तृतीय सेमेस्टर द्वितीय स्थान गीतांजलि बंजारे बीएससी तृतीय सेमेस्टर रही। महाविद्यालय की ओर से अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य वाय.आर महिलाने द्वारा किया गया। उन्होंने हिंदी भाषा को राष्ट्र की एकता एवं अखंडता की महत्वपूर्ण कड़ी बताया। सहायक अध्यापक आर के खांडेकर ने संविधान में उल्लेखित अनुच्छेद 343 से लेकर 351 पर प्रकाश डालें। सहायक अध्यापक अजय मिश्रा ने हिंदी भाषा को विवाद का विषय नहीं संवाद का विषय बताया। हिंदी विभागाध्यक्ष जयप्रकाश ने मंच संचालन के साथ-साथ जयशंकर प्रसाद की कविता ‘नारी तुम केवल श्रद्धा हो’ की प्रस्तुति दी। अतिथि व्याख्याता पंचानंद प्रधान द्वारा आभार प्रकट किए गए। इस दौरान सहायक अध्यापक सुश्री हर कुमारी पटेल, डी के हिरवानी चंद्रशेखर डहरिया, कमल नारायण घृतलहरें, तुलसी पैकरा, कुलदीप पटेल, डा.स्नेह गुप्ता एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।











