कसडोल विधानसभा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार जोरो पर
बलौदा बाज़ार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
कसडोल विधानसभा क्षेत्र में अब चुनावी रंग दिखने लगा है। जिसमें भाजपा और कांग्रेस एवं अन्य निर्दलीय पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा सुबह से रात तक गांव-गांव गली मोहल्लों में व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वही, एक तरफ उम्मीदवार घर-घर जाकर हाथ जोड़कर वोट मांग रहे है, वही प्रचार-प्रसार के लिए लगाए गए वाहनों में गांव-गांव, गली मोहल्लों में घूमकर प्रचार कर रहे है। कसडोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी संदीप साहू ने अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए सुबह से देर रात तक डोर टू डोर घर-घर जाकर प्रचार करते दिखाई दे रहे है। चुनाव का समय नजदीक आते ही प्रचार-प्रसार में तेजी बढ़ गई है। सुबह से रात तक पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ वोट मांगते दिखाई दे रहे है। वे घर-घर, दुकान-दुकान हाथ जोड़कर बड़े से आर्शिवाद लेकर प्रणाम करते हुए यह कह रहे है कि आपके विधानसभा का बेटा हॅू, मुझे आर्शिवाद प्रदान करे। मैं आपके शहर और गांव के विकास के लिए जनता के निस्वार्थ सेवा करना चाहता हॅू। जनता का आर्शीवाद लेते हुए आगे अपने प्रचार के लिए बढ़ते है। संदीप साहू अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क कर डोर टू डोर घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी में मतदान करने के लिए अपील कर रहे है।
ईधर भाजपा प्रत्याशी धनीराम धीवर कसडोल ब्लाॅक के अंतिम छोर के गांवो तक पहुंचकर जनसम्पर्क कर भाजपा के द्वारा किए गए वादों को जनता के बीच रख रहे है। इस बार भी कसडोल विधानसभा सीट में दोनो ही राष्ट्रीय पार्टियों के बीच में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। वही, निर्दलीय भी दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों का समीकरण को बिगाड़ने में लगी हुई है। दोनो ही राष्ट्रीय पार्टियों के द्वारा मतदाताओं को रिझाने के लिए अनेक महत्वपूर्ण वादे किए हुए है। उन्ही वादों को लेकर उम्मीदवार जनता के बीच में पहुंच रहे है। अभी तक सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी को प्रतिनिधत्व करने का मौका कसडोल विधानसभा सीट से देखने को मिलता रहा है। इस बार जनता किसे अपना समर्थन दे रही है यह तो चुनाव के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। बहरहाल कांग्रेस और भाजपा दोनो ही राष्ट्रीय पार्टियो के अलावा निर्दलीय भी अपना भाग्य आजमा रहे है।