यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना पलारी, कसडोल, चौकी करहीबाजार एवं थाना अजाक बलौदाबाजार में आयोजित किया गया शिविर
आज थाना भाटापारा शहर में आयोजित किया गया है लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए शिविर
आयोजित शिविरों में अब तक कुल 3552 आवेदन हुए प्राप्त, जिसमें से 1213 आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस कर दिया गया है जारी
बाकी बचे अन्य 2339 आवेदकों के आवेदन में 15 दिवस के भीतर प्रक्रिया पूर्ण कर, दिया जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस
शिविर में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का सदैव पालन करने हेतु दिलाया जा रहा है शपथ
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
यातायात नियमों का समुचित पालन एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले में यातायात पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में आमजनों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सुलभ सुविधा प्रदान करने हेतु आज दिनांक 14 जनवरी से 19 जनवरी तक थाना पलारी, कसडोल, चौकी करहीबाजार एवं थाना अजाक बलौदाबाजार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविरों का आयोजन किया गया। शिविर में यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य आवेदकों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर एवं शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करवा कर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान शिविर में उपस्थित समस्त आम जनों को यातायात नियमों का सदैव पालन करने हेतु शपथ भी दिलाया जा रहा है।
इसमें सबसे विशेष बात यह रही कि लाइसेंस बनवाने के लिए शिविरों में आवेदकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ा है एवं छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने भी बड़े उत्साह एवं बढ़-चढ़कर शिविर में हिस्सा लिया है। लोगों के उत्साह का आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि शिविर प्रातः 11:00 बजे आरंभ होता है एवं लगातार चलते हुए शाम 6 बजे तक शिविर में आवेदकों का आना लगा रहता है। उपरोक्त स्थानों में आयोजित शिविरों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु अब तक कुल 3552 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 1213 आवेदकों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर प्रदान कर भी दिया गया। बाकी बचे अन्य 2339 आवेदकों के आवेदन में 15 दिवस के भीतर प्रक्रिया पूर्ण कर, ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। आज दिनांक 20 जनवरी को थाना भाटापारा शहर में लर्निंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया है।