बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
मनखे-मनखे एक समान का संदेश देने के उद्देश्य से जिला मुंगेली के सतनामी समाज के द्वारा 27 जनवरी 2024 से 31 जनवरी तक पांच दिवसीय सतनाम संदेश पदयात्रा निकाली गई। यह संदेश यात्रा सतनाम भवन जिला मुंगेली से सम्बलपुर, भाटापारा से बलौदाबाजार, फिर बलौदाबाजार से लवन, कसडोल होते हुए तपोभूमि गिरौधपुरी धाम के लिए यह संदेश यात्रा निकाला गया है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य बाबा गुरूघासीदास जी का मानव-मानव एक समान पूरा विश्व स्तरीय आत्मसात के लिए, नशा मुक्त भारत, नशा मुक्त मानव समाज के लिए यह संदेश यात्रा निकाला गया है। इसके माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है कि एक ही राष्ट्र, एक ही मानव समाज, मानव-मानव का संदेश देते हुए जन-जन तक यह संदेश देते हुए सतनाम संदेश यात्रा निकाला गया है। यह सतनाम संदेश यात्रा 31 जनवरी की सुबह गिरौधपुरी पहुंचेगी। इस यात्रा का स्वागत सतनाम धर्म के लोगों के द्वारा जगह-जगह पर स्वागत किया गया।