बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
मंगलवार को केन्द्रिय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए वर्ष 2024-25 का दूरगामी बजट बताते हुए नगर पंचायत लवन के पूर्व एल्डरमैन एवं भाजपा नेता सहदेव जोशी ने कहा कि यह बजट प्रधाानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को और अधिक मजबूत करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में सरकार का फोकस शिक्षा, रोजगार, किसान, महिला और युवाओं पर रहा है। इसके अलावा बजट में नई टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक इनकम टैक्स फ्री हो गई है। साथ ही मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री देने का प्रावधान किया गया है, जो कि ऐतिहासिक कदम है। यह बजट भविष्य की दृष्टि से तैयार किया गया है, जिसमें सभी क्षेत्रों को प्रगति का ध्यान रखा गया है। जोशी ने कहा कि बजट में उर्जा, ग्रामीण और शहरी विकास, कषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचनाओं, उद्योग और स्टार्ट-अप सहित सभी क्षेत्रों को महत्व दिया गया है। युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से मुद्रा लोन को 10 लाख रूपये से बढ़ाकर 20 लाख रूपये कर दिया गया है। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने और एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का भी लक्ष्य रखा गया है। इस बजट में सोने व चांदी में इंपोर्ट ड्यूटि 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत की गई है। इससे उपभोक्ताओं को फायदा होगा साथ ही व्यापारियों का भी व्यापार बढ़ेगा।