बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत सकरी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में एक अगस्त 2024 गुरुवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर स्तनपान दिवस मनाया गया। विश्व स्तनपान सप्ताह प्रत्येक वर्ष नियमित स्तनपान को जोर देने के लिए मनाया जाता है। जो की 1 अगस्त से 7 अगस्त तक चलता है। स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए नवजात शिशु को प्रथम आहार के रूप में मां का दूध के लिए प्रेरित करने” कदम बढ़ाओ स्तनपान की और, शिक्षित करें और सहयोग करें “की थीम पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निमेश्वरी वर्मा ने बताया कि नवजात शिशु के स्वस्थ विकास के लिए स्तनपान अत्यंत महत्वपूर्ण है। मां का दूध नवजात शिशुओं के लिए सर्वश्रेष्ठ आहार होता है। इसमें एंटीबॉडीज होते हैं जो कई रोगों को रोकने में मदद करता है। इस अवसर पर आंगनवाड़ी में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती पुराइन बाई साहू, इंद्राणी वर्मा, धनेश्वरी वर्मा, कामिनी वर्मा, पायल लहरी, शैलेंद्र वर्मा, सुमन फेकर, कविता मधुबाला वर्मा, दुर्गा वर्मा, टुकेश्वरी साहू दुर्गा फेकर आरती फेकर सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।