बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन 13 दिसम्बर को किया गया। जहां 15 युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस रक्तदान शिविर पर लवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के जायसवाल ने रक्तदान करने के फायदे बताते हुए कहा कि रक्तदान महादान के महत्त्व को जन जन समझे। रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नही होता। रक्त दान महादान है और रक्तदाता समाज और मानवता के अनमोल सेवक है। इंसान द्वारा दान किया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति के प्राणों की रक्षा करता है और इससे ज्यादा सुकून की बात किसी रक्तदाता के लिए नहीं हो सकती। इस रक्तदान शिविर को स्वास्थ्य विभाग एवं लवन तहसील के स्टॉफ ने हिस्सा लेकर सफल बनाया कुल 15 लोगो ने रक्तदान किया जिन्हें प्रमाण पत्र भी दिया गया।