युवक का सर कुचल जाने की वजह से घटना स्थल पर दर्दनाक मौत
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शुक्रवार को 12.30 बजे एक दपत्ति अपने गृह ग्राम जंगलौर से गिरौदपुरी जा रहे थे। डोंगरीडीह गांव के मोड़ के पास पहुंचे हुए थे कि कसडोल तरफ से तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आ रही कैप्सुल वाहन के चालक ने बाइक सवार दपत्ति को जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे बाईक चालक का सिर कैप्सुल वाहन की चपेट में आने की वजह से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया। वही, पीछे बैठा चालक की पत्नि व उसका दुधमुहा बच्चा सुरक्षित है। दोनो को किसी भी प्रकार का चोंट नहीं आया है। घटना के बाद से कैप्सुल वाहन का चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग टीम के पुलिस जवान मौके पर पहुंचकर लवन पुलिस थाना को सूचना दिया गया। जिसके बाद लवन पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया।
थाना लवन से प्रदत्त जानकारी के अनुसार उमाशंकर खण्डेलवाल पिता भुनेश्वर खण्डेलवाल उम्र 23 वर्ष ग्राम जंगलोर, थाना पलारी निवासी अपने पत्नि लक्ष्मी खण्डेलवाल व एक तीन माह दुधमुहे बच्चा को लेकर गिरौधपुरी गुरूघासीदास बाबा के दर्शन के लिए अपने मो.सा. सी.जी. 04 एम.एच 4640 से जा रहे थे। ग्राम डोंगरीडीह जाने वाले मोड के पास करीब 12.30 बजे पहुंचे ही थे कि सामने कसडोल तरफ से आ रही कैप्सुल वाहन सी.जी.22 ए.सी 6652 का चालक तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाईक सवार युवक उमाशंकर को जबरदस्त ठोकर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक का सर कुचल जाने की वजह से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, मृतक का पत्नि व उसके दुधमुहे बच्चा दूर छिंटककर गिर जाने की वजह से पूरी तरह से सुरक्षित होना बताया जा रहा है। घटना के बाद से आसपास लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई थी। सूचना पाकर हाईवे पुलिस मौके पर पहुंचकर लवन थाना को सूचना दिया गया। जिस पर लवन थाना के स्टाफ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अज्ञात केप्सुल वाहन चालक के खिलाफ 304 ए के तहत अपराध पंजीबद्व कर फरार वाहन चालक की पता तलाश की जा रही है।