चालक को कमर व अंदरूनी हिस्सों में आई है चोंट
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बुधवार की शांम करीब 4 बजे कोलिहा मुख्य मार्ग में एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गया। ट्रेक्टर का चालक गाय के बछड़े को बचाने के चक्कर में साइड से निकल रहा था। इसी दौरान बाइक चालक ट्रेक्टर की चपेट में आ गया। जिससे बाइक चालक को हाथ, पांव सहित अन्य जगहों पर चोंट लगा है। घटना की तुरंत बाद आसपास लोगों व मुख्य मार्ग पर चल रहे लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। वही, ट्रेक्टर के पहिये के नीचे गाय का बछड़ा जिन्दगी और मौत से जुझता रहा। फिलहाल लोगों ने एम्बुलेंस को फोनकर सूचना दिए। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची जिसमें बाइक चालक को बिठाकर लवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शांम करीब 4 बजे बलौदाबाजार तरफ से एक बिना नम्बर का ट्रेक्टर आ रहा था। ट्रेक्टर कोलिहा के पास पहुंचा ही था कि एक गाय का बछड़ा अचानक से बीच सड़क पर आ गया जिसे बचाने के चक्कर में ट्रेक्टर चालक के द्वारा प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान लवन तरफ से आ रही एक दोपहिया वाहन सी.जी. 22 यू 4859 उक्त टेक्ट्रर से टकरा गया जिससे बाइक चालक रमेश डहरिया ग्राम जामडीह को कमर व अंदरूनी जगहों पर व पीछे बैठी उसके भतीजी को सामान्य चोंट लगी है। घटना के बाद लोगों ने एम्बुलेंस को बुलाया जिसमें दोपहिया चालक को बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन ले जाया गया। जहां उन दोनो का प्राथमिक उपचार किया गया। वही, घटना की सूचना मिलने पर लवन पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को दुरूस्त किया गया।