बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार जिला के ग्राम पंचायत ताराशिव के शासकीय हाईस्कूल मे साइकिल वितरण कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें कक्षा 9 वी के 49 छात्राओं को सरस्वती सायकल का वितरण किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा के प्रशांत यादव एवं विशिष्ट अतिथि शाला विकास समिति के अध्यक्ष भानसिंह पटेल, सरपंच सेवक राम पटेल, उप सरपंच प्रतिनिधि कलिंद्रा पटेल, सुकदेव पैकरा, जिनेश कुमार बघेल प्राचार्य, वेदप्रकाश पटेल, सम्पत पटेल, दशरथ पटेल एवम् पालकगण उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रशांत यादव ने कहा कि इस योजना से मिलने वाली साइकिल से छात्राओे को काफी फायदा हुआ है, अब छात्राएं साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचती है। पहले कई छात्राएं स्कूल दूर होने के कारण पढ़ाई छोड देती थी, लेकिन इस योजना से ऐसी बेटियां फिर से स्कूल की तरफ आने लगी है। ये समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा क्षेत्र है, जो दुनिया को बदल देती है, छत्तीसगढ़ के सरकार शिक्षको की सरकार है। जिसमें गरीबों के बच्चे भी पढ़ाई कर सकते है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा सार है, जो दुनिया की गुणवत्ता को बदल देती है, शिक्षकों से अपील किया कि सभी बच्चे अनुशासन में रहें, अनुशासन में रहकर अपनी शिक्षा ग्रहण करें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पालकगण छात्र छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित हुए।