केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को बताकर अधिक से अधिक लोगो को लाभ दिलाये- सनम जांगड़े
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
भारतीय जनता पार्टी मंडल लाहोद का सक्रिय सदस्यो का सम्मेलन सिंघम काम्प्लेक्स लवन मे आयोजित हुआ। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप मे पूर्व विधायक एवं पूर्व जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार भाठापारा डॉ सनम जांगड़े, जिला उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, जनपद पंचायत बलौदाबाजार अध्यक्ष आदरणीया श्रीमती सुलोचना यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विधि प्रकोष्ठ आदरणीय धनंजय साहू, छाया विधायक आदरणीय धनीराम धीवर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र पर पुजा अर्चना के पश्चात किया गया। इसके बाद मुख्य वक्ता आदरणीय तेजराम वर्मा द्वारा 6 से 14 अप्रैल तक चलने वाली सेवा पखवाड़ा मनाने एवं 11 व 12 अप्रैल को गांव- गांव, घर -घर जाकर राज्य एवं केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को बताकर अधिक से अधिक लोगो को इसका लाभ दिलाने के लिए प्रेरित करने, 13 अप्रेल को स्वच्छता अभियान चलाने, 14 अप्रेल को बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाने का आह्वान उपस्थित कार्यकर्ताओ से किया ।उद्बबोधन की अगली कड़ी मे आदरणीय सनम जांगडे ने कहा कि आज केन्द्र से लेकर राज्य, जिला और जनपद पंचायतो मे लगभग सभी जगह हमारी सरकार है इसलिए हम सब की जिम्मेदारी और अधिक बढ गई है इसलिए केन्द्र की प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, नलजल योजना, किसान सम्मान निधी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, बीमा सुरक्षा योजना जैसी सैकड़ो योजनाओ के साथ राज्य की महतारी वंदन योजना दो साल की बकाया धान बोनस की भुगतान 21 क्विंटल धान 31सौ रूपये मे खरीदी जैसी योजनाओ को घर घर जाकर बताने एवं इसका लाभ आम जनता को दिलाने की बात कही। श्रीमती सुलोचना यादव ने अपने उद्बबोधन मे संगठन और कठिन परिश्रम पर जोर देते हुए कहा कि हमारी पार्टी जमीन से जुड़ी संघर्ष करने वाली पार्टी है जिसमे एक चाय वाले भी प्रधानमंत्री बन सकते है और एक गरीब किसान का बेटा भी मुख्यमंत्री बन सकता है इसलिए संगठन से जुड़े रहकर ईमानदारी से काम करे। आदरणीय धनंजय साहू द्वारा भी सभी कार्यकर्ताओ को शासन के सभी योजनाओ को जन जन तक पहुचाने का आह्वान किए इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री सनम जांगड़े जी पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार भाठापारा के उपाध्यक्ष तेजराम वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव, धनंजय साहू, छाया विधायक कसडोल धनीराम धीवर, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा पटेल जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ गिरधारी वर्मा, विजय यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष लवन, अनुपम बाजपेयी मंडल अध्यक्ष लवन, रामलाल कुर्रे मंडल अध्यक्ष लाहोद , शिव मंगल सिंह चौहान अध्यक्ष नगर पंचायत लवन, नरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत लवन, प्रशांत यादव महामंत्री युवा मोर्चा जिला बलौदाबाजार, कलीराम पैकरा, भुलाउ राम डहरिया, फूलसाय साहू, रमन साहू, पारस ताम्रकार, समविवेक मानिकपुरी, शत्रुहन जायसवाल, देवलाल साहू, बंशी चेलक, बुधराम साहू, श्रीचंद साहू, योगेश साहू, योगेश पाण्डेय, गायश्वर साहू, भारतभूषण साहू, ओमप्रकाश साहू, पंकज अग्रवाल, राजेंद्र मानिकपुरी, शिव वर्मा, दिनेश सांगले, विमल खूंटे, रामानन्द डौडिया, गंगाराम कैवत्र्य, अजय साहू, धनेश टँडन, सुमेन्द्र बार्वे , चन्द्रभूषण वर्मा, अमित वर्मा, अजय साहू, कमलेश वर्मा, दिलीप बंदे , केशव विनय साहू, गजानन साहू, डेविड प्रजापति, बलराम प्रजापति, हरीश विश्वकर्मा, सुनील टोंन्द्रे, गजानंद वर्मा, संतोष सेन, रानी यादव, कांति रजक, कमलेश्वरी मानिकपुरी, कार्तिक बाई बंजारे, तुलामति वर्मा , रजनी विश्वकर्मा, तृप्ति विश्वास, घुराउ राम वर्मा, गजानन वर्मा, अशोक सेन, कृष्ण कुमार वर्मा, नरोत्तम साहू, किशोर बंजारे, नरेंद्र साहू, रामदास घृतलहरे, खिलेश भारद्वाज के अलावा लवन एवं लाहोद मंडल के बड़ी संख्या में ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।