बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन की परिकल्पना संभव नहीं है। लोगों को इस भीषण गर्मी में पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम होता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ग्राम सरखोर में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बलौदाबाजार के आयुक्त अजय राव, जिला कमिश्नर हिमांशु भारतीय के निर्देशानुसार संकुल प्राचार्य किशोर कुमार साहू के मार्गदर्शन एवं सहयोग से सरखोर के बाजार मोड़ के पास प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरखोर एवं मां सरस्वती शिशु मंदिर सरखोर के सौजन्य से ग्रामवासी, राहगीरों, जनता की सेवा के लिए स्काउट एवं गाइड द्वारा लगातार सेवा दिया जायेगा। इस प्याऊ घर का लाभ दिलाने में सरस्वती शिशु मंदिर संचालक राकेश रोशन साहू का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग मिल रहा है। इसके अतिरिक्त इस सेवा में योगेन्द्र कुमार सोनवानी, राजकुमारी बंजारे, प्रीति पटेल, मातादीन साहू, रामेश्वर प्रसाद, गोविन्द राजपुत, विजय कुमार प्रजापति, हरिदेश्वर साहू, चित्रादेवी बर्मन, रचना साहू इसी तरह सरस्वती शिशु मंदिर से स्काउट मास्टर गोरेलाल कठोत्रे, अन्नपुर्णा साहू, प्राचार्य अंतराम साहू, धनजंय साहू, अमृतलाल साहू, राजकुमार साहू, प्रीतम पटेल, ईश्वर प्रसाद वर्मा सहित सभी का सहयोग मिल रहा है।