बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर की इस अभियान की प्रथम चरण के द्वितीय शिविर ग्राम पंचायत मरदा में आयोजित की गई। जिसमें मरदा के साथ-साथ 27 ग्राम पंचायत अहिल्दा कोयदा लाटा बाजारभाटा चांगोरी सुनसुनिया सीरियाडीह अमलीडीह डोगरा कोरदा बरदा तिल्दा चितावर तुरमा हरदी डोंगरीडीह परसा पाली सिंघारी भालुकोना ब्रह्नपुरी पंडरिया खैदा खैरा सहित 27 ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित हितग्राहियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्र के जनपद सदस्य अमित बार्वे, शांता साहू सरपंच पूजा नागेश्वर साहू भुनेश्वर प्रसाद साहू नोडल अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगेश कुमार वर्मा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहकारिता विभाग बैंक जल संसाधन कृषि श्रम विभाग राजस्व स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सभी विभाग प्रमुखों ने अपने विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दिया गया जन समुदाय को कार्यक्रम के नोडल योगेश वर्मा द्वारा बताया गया कि बलौदाबाजार जनपद क्षेत्र में कुल चार जगह शिविर आयोजित की जाएगी। इसके प्रथम चरण के प्रथम शिविर ग्राम पंचायत लाहोद में आयोजित की गई है। दूसरा शिविर मरदा में आयोजित की जाएगी उसके बाद रसेड़ी और अंत में अर्जुनी ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित कर क्षेत्र के हितग्राहियों की समस्याओं का आवेदन लेकर निराकरण किया जाना है। प्रथम चरण के द्वितीय शिविर प्रभारी नोडल अधिकारी योगेश कुमार वर्मा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बलोदाबाजार द्वारा बताया कि प्रशासन गाँव की ओर एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में लोक शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार करना है। यह अभियान 19 दिसंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक चलाया जा रहा है। इस दौरान, तहसील स्थल के सभी विभाग प्रमुखों द्वारा अपने-अपने विभाग का स्टाल लगाकर आवेदन प्राप्त करेंगे और उसकी निराकरण भी तत्काल मौके पर किया जाएगा और जन शिकायतों का समाधान करेंगे।
इस अभियान के तहत, डिजिटल परिवर्तन और नागरिक सशक्तिकरण पर केंद्रित कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक सेवाओं की पहुँच बढ़ाने और नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे।
यह अभियान सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जनता की प्रत्येक समस्या का निवारण करना है इस शिविर में विशेष रूप से धीरेंद्र नायक अनित राय मुनेंद्र कुमार विनोद कुमार कुंदन कुमार अभय दुबे डॉक्टर कल्याणी सिंह चंद्रहास साहू जनपद के कर्मचारी आर एस मनहरे हुकुम सिंह पैकरा शत्रुघ्न ध्रुव घनश्याम पटेल अश्वनी थवैत आसपास के सभी ग्राम पंचायत के सचिव हरिकिशन वर्मा अग्नि निर्मलकर अनुज कुमार मांझी रमेश साहू रामगोपाल देवनारायण वर्मा जीधन पटेल लवन क्षेत्र के युवा एवं जागरूक पत्रकार धन कुमार कौशिक मुरारी साहू विशेष रूप से उपस्थित थे











