बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम डमरू मे विगत दिनों सुआ प्रतियोगिता बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। जिसमे प्रथम पुरस्कार 18001, व शील्ड सरपंच मनोज बंजारे व उप सरपंच गजेंद्र पैकरा, द्वितीय पुरस्कार 15001, व शील्ड देवचरण यादव जनपद सदस्य,तृतीय पुरस्कार 12001, व शील्ड डाॅ. रामनाथ देवदास,चतुर्थ पुरस्कार 9001, व शील्ड अमर सिंह पैकरा व कुवर सिंह पैकरा,पंचम पुरस्कार 7001, संतोष सिंह चौहान राजपूत व फिरंता यदू , षष्ठम पुरस्कार 5001,व शील्ड राजू साहू सप्तम पुरस्कार 3001, व शील्ड श्यामसुनदर साहू द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुशील यादव व फिरन साहू द्वारा माॅ गायत्री माता की छाया चित्र पर पूजा अर्चना पश्चात प्रारंभ किया गया। इस कार्यक्रम मे दूर दराज से एक से बढ़कर प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी।प्रथम पुरस्कार बेलारी द्वितीय पुरस्कार ससहा तृतीय पुरस्कार धौराभाठा चौथा पुरस्कार चरौदा पंचम पुरस्कार रानीसागर छठवां पुरस्कार आरंग व सातवां पुरस्कार के हकदार कुसमुंद,के प्रतिभागी रहे। सभी प्रतिभागियों को समिति द्वारा एक,एक हजार रुपए का पुरस्कार के रूप मे दिया गया। सुनील पैकरा इन्जीनियर द्वारा 500 रुपए व श्रीफल तथा हेमटेंट द्वारा 51 रुपए प्रत्येक प्रतिभागियों को भेट किया गया। निर्णायक मंडल नेतू सिंह पैकरा डाॅ.टेकराम साहू सुशील जायसवाल तथा मनोज सेन सदस्य रहे जो कि अलग-अलग स्थानों में बिना मोबाइल संपर्क के साथ प्रारदर्शिता रूप से अपनी-अपनी महती भूमिका निभाई है। इस अवसर पर देशराम साहू संजय साहू हिमांचल साहू अनिल पैकरा रामलाल पैकरा बलदाऊ साहू उपस्थित रहे।