बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन के समीप ग्राम अहिल्दा में बसंत पंचमी के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बसंत उत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मां सरस्वती की पूजा प्रधान पाठक अरविंद कुमार मिश्रा शिक्षक विश्वनाथ कोसले एवं छात्रों ने मिलकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की मां सरस्वती को प्रिय नवैध अर्पित किए गए मां सरस्वती की आरती उतारकर प्रसाद का वितरण किया गया। बसंत उत्सव के विषय में प्रधान पाठक अरविंद मिश्रा में बताया कि आज से बसंत ऋतु प्रारंभ हो जाती है प्रकृति का वातावरण बड़ा ही सुंदर होने लगता है वृक्ष अपने पत्ते छोड़ने लगते हैं और उसमें नई-नई कोपले आने शुरू हो जाती है इसी के साथ ही ऋतु परिवर्तन शुरू हो जाता है।