बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार आयुष ग्राम रसेडी द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय डमरू के सौजन्य से त्रैमासिक आयुष स्वास्थ मेला का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला झोका में 6 अप्रैल को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें 210 मरीजों ने शिविर का लाभ उठाया। वात रोग, मधुमेह, बीपी, प्रतिशाय, अजिर्ण के मरीज मिले। सर्व प्रथम आयुर्वेद के जनक भगवान धनवंतरी की पूजा अर्चना डा. एल.एस. धुव्र, डा. माधुरी डहरिया, सरपंच हरिराम धु्रव, उपसरपंच बिंदा बाई धु्रव, पंच द्रोपति धु्रव, ग्राम प्रमुख रामप्रसाद ठाकुर, पंच विमल बांधे, जगदीश प्रसाद सोरी उपसरपंच प्रतिनिधि द्वारा पूजा अर्चना कर शिविर का प्रारंभ किया गया। ग्राम में पहली बार शिविर आयोजन से अच्छे उत्साह के साथ ग्रामवासियों ने यह शिविर का लाभ उठाया। शिविर में फामरसिस्ट विनोद कुर्रे, लक्ष्मण वर्मा, सावित्री योगी, औषधालय सेवक योगेन्द्र गेण्डरे, टेकराम साहू, योग प्रशिक्षक सुशील जायसवाल, भरत साहू सहित ग्रामवासी चित्रलेखा पाटिल, सुमित्रा धु्रव, जयपाल सिंग ठाकुर, समोखन बांधे, रामानुज धु्रव, संतोष सुरी, शिवकुमार नेताम, आदि उपस्थित थें। उक्त जानकारी शिविर प्रभारी डा. एल.एस. ध्रुव ने दी।