बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
समीपस्थ ग्राम पंचायत कोलिहा में बाल दिवस के मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच कामनी बाई वर्मा उपस्थित रही। वही, विशिष्ट अतिथि उपसरपंच रूपचंद मनहरे मौजुद रहे। इस मौके पर सरपंच कामिनी बाई वर्मा ने कहा कि इनके द्वारा 24 घण्टे कभी भी जरूरत पड़ने पर समर्पित भाव से सेवा करती है। बच्चों की शिक्षा से लेकर उनके लालन-पालन की जवाबदारी इनकी होती है। सही मायने में कार्यकर्ता एवं सहायिका मां की तरह होता है। बच्चों को पढ़ाने-लिखाने के साथ उनके खान-पान पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। इनकी मेहनत की जितनी सराहना की जाये उतनी ही कम होगी। इस दौरान सचिव लोकनाथ साहू, पंच दुर्गा बाई, सावित्री बाई, श्यामा बाई, भुनेश्वर वर्मा, मालिकराम वर्मा, सतीष वर्मा, मोंगराबाई वर्मा, मुकेश मनहरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्यारी श्रीवास, सुखवंतीन सायतोड़े, राधा साहू, सहायिका, हेवाउलन बाई, पुरानी बाई, छठ्ठी बाई सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।