बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
बलौदाबाजार जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले विभिन्न ग्राम पंचायतों में अलग-अलग दिवस ग्राम पंचायतों के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत डोंगरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें शाल एवं श्रीफल देकर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपसरपंच शिव वर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की भूमिका प्रमुख होती है। उनके कार्य की जितनी सराहना की जाये वह कम है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल के समय जो कोरोना योद्वाओं की भूमिका निभाई वह काफी महत्वपूर्ण है। कोरोना काल के समय जब लोग घर से निकलना बंद कर दिए थे उस समय इनके द्वारा घर-घर जाकर जानकारी इकट्ठा कर लोगों को जानकारी दी जा रही थी ताकि लोग सुरक्षित रहे। वर्तमान समय में भी नौनिहालों को लिखना-पढ़ना सिखा रही है एवं उसकी देखभाल कर रही है। वह काफी महतत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इस मौके पर आंगनबाडी कार्यकर्ता पे्रमबाई चेलक, खेमबाई वैष्णव, सांता बाई वर्मा, राजेश्वरी चैहान, सरोजनीर वर्मा, हेमिल बाई टण्डन को उनके उत्कृष्ट कार्य पर शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सरपंच मनोज टण्डन, उपसरपंच शिव वर्मा, सचिव अंबिका कैवत्र्य, भूपेन्द्र चेलक, रामरतन निर्मलकर, किशन चेलक, भूपेन्द्र वैष्णव, इंजिनियर किशन श्रेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।