बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
रविवार की रात्रि 12 बजे मुण्डा और चिरपोटा पुल के मध्य मुख्य सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में शादी कार्यक्रम से होकर वापस घर जा रहे 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। वही, लवन पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
लवन थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनू वर्मा पिता नेकराम वर्मा उम्र 22 वर्ष ग्राम चिरपोटा का रहने वाला है। वह अपने परिवार के साथ ग्राम मुण्डा में शादी कार्यक्रम में आया हुआ था। रविवार 20 अप्रैल की रात्रि 12.15 बजे ग्राम मुण्डा शादी कार्यक्रम से वापस अपने घर जाने के लिए निकला हुआ था कि ग्राम मुण्डा व चिरपोटा पुलिया के मध्य मेन रोड पर युवक मोनू वर्मा को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारकर कुचल दिया। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर हादसे के बाद युवक के पिता नेकराम वर्मा ने इसकी सूचना लवन थाना को दिया। मौके पर पहुंची लवन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में पीएम कराने के बाद शव को कफन दफन के लिए परिवार को सुपुर्द कर दिया गया। वही, लवन पुलिस ने उक्त अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्व कर विवेचना मेें लेकर पतासाजी की जा रही है।