बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शक्ति केन्द्र धाराशिव बुथ क्रमांक 206, 207, 208 और 209 की संयुक्त बैठक 1 मई दिन बुधवार को शक्ति केंद्र सहसंयोजक बुथ पालक महासिंग यादव के निज निवास ग्राम कैलाशगढ़ में रखा गया था। बैठक में मार्गदर्शन देने शक्ति केंद्र प्रभारी बूथ पालक डॉ दौलत कुमार वर्मा भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष लवन त्रिवेणी मानिकपुरी महिला मोर्चा महामंत्री संध्या राजेत्री महासिंग यादव एवम संतोष कुमार सेन प्रमुख रूप से उपस्थित थे। शक्ति केंद्र प्रभारी डॉक्टर दौलत वर्मा ने केंद्र के मोदी सरकार की अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि 7 मई को होने वाले जांजगीर लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े को वोट देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। नरेंद्र मोदी की गारंटी पक्की गारंटी है।
बैठक में इस दौरान छबीराम रजक क्रिपाराम ध्रुव बल्लुराम साहु झड़ी राम राजूलाल वर्मा गौरीशंकर चंद्राकर बालाराम रजक ओमप्रकाश जायसवाल ओमप्रकाश वर्मा निरज चंद्राकार डॉ चन्दुलाल राजकुमार वर्मा शुशील जायसवाल शिलादेवी रजक सरस्वती ध्रुव पांचोंबाई निषाद बुधवारा बाई अजय बाई पैकरा सहोद्रा बाईं यादव संतोष कुमार निषाद खम्भन निषाद काशीराम विश्वकर्मा मनहरण यादव डोमार सिंह निषाद अमरसिंह निषाद ग़ुलाब निषाद सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।