बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में प्रभु रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। इस उपलक्ष्य में पूरे देश में अक्षत, कलश यात्रा निकाली जा रही है। अक्षत-कलश यात्रा अयोध्या से बुधवार को बलौदाबाजार पहुंची। वहा से लाहोद होकर लवन पहुंची। यात्रा के पहुंचने पर लवन नगर में भव्यतापूर्वक आगुवाई की गई। जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल सहित श्रद्वालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर भजन-कीर्तन के साथ स्वागत किया गया। अक्षत-कलश यात्रा के आगमन पर भजन कीर्तन के साथ लवन नगर में शोभायात्रा आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्वालुगण भी शामिल हुए। इस दौरान अयोध्या में मंदिर से आए अक्षत-कलश का वितरण भी लोगों को किया गया। अक्षत-कलशों को लवन नगर स्थित बजरंग मंदिर में रखा गया है।