जीवन रक्षा के लिए बहुत जरूरी है पौधे लगाना पेड़ बचाना
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
प्राथमिक कृषि साख सेवा सहकारी समिति अहिल्दा के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सहकारी समिति परिसर में 5 जुलाई शनिवार को
एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम के तहत फलदार एवं छायादार के 101 पौधों का वृक्षारोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया। परिसर में जामुन पीपल बरगद आम नीम सहित विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर अहिल्दा के समिति प्रबंधक मेष कुमार साहू ने कहा कि परिसर में उनके द्वारा करीब 101 पौधा लगाया गया जिसमें फलदार व छायादार किस्म के पौधे शामिल है। इस प्रकार के पौधे समिति परिसर में ग्रामीणों के सहयोग से लगाए गए। समिति प्रबंधक साहू ने कहा कि हम सभी को पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेने की आवश्यकता है। हम सभी का कर्तव्य है कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए पौधे लगाना, पेड़ बचाना बहुत जरूरी है। बिना पेड़-पौधों के हमारी संस्कृति की परिकल्पना नहीं की जा सकती। पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पोधे मदद करते है, ये हवा को शुद्व करते है, पानी को संरक्षित करते है, जलवायु नियंत्रण में मदद करते है। मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते है और अन्य तरीको से पूरे पर्यावरण को लाभ पहुंचाते है। इस दौरान परदेशी राम वर्मा, पर्यवेक्षक लक्की क्षत्रिय समिति प्रबंधक मेष कुमार साहू एवं सुरेश वर्मा कर्मचारीगण मुकेश कुमार, पुशरंजन, छन्नू , संतोष कुमार, कृषक राजकपूर, मैधु राम वर्मा, ओमप्रकाश, नरेश, शिवकुमार, कृपाराम और ग्रामवासियो के सहयोग से संपन्न हुवा l