बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
जवाहर नवोदय विद्यालय लवन के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर क्लस्टर स्तरीय अलग-अलग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना जगह बनाया है। नवोदय विद्यालय लवन के कक्षा आठवीं के छात्र अक्षांश कश्यप पिता कपिल कश्यप माता शालिनी कश्यप, ढेंकनाल, ओडिशा में आयोजित रिजनल लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम दर्ज कराया। अगला राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट का आयोजन कुरुक्षेत्र हरियाणा में किया जाना है। टेबल टेनिस में कक्षा आठवीं के छात्र सुयश मिरि पिता भगवान दास मिरि माता सरिता मिरि, रायपुर रिजनल लेवल टेबल टेनिस में भाग लेकर राष्ट्रीय खेल स्तर पर खेलने के लिए अपना स्थान बनाया। राष्ट्रीय स्तर पर टेबल टेनिस का आयोजन आसाम में किया जायेगा। कक्षा दसवीं की छात्रा तनिष्का सेठ जो की जवाहर नवोदय विद्यालय के खेल शिक्षक प्रदीप कुमार एवं माता स्नात्तकोत्तर शिक्षिका मंदोदरी सेठ की सुपुत्री है। तनिष्का नें अंगुल ओड़िशा में आयोजित रिजनल लेवल बैडमिंटन में चयन होकर राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपना स्थान बनाया। राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन का अगला प्रतियोगिता कौशाम्बी, उत्तर प्रदेश में अगस्त महीने में आयोजित होगा। इसी क्रम में नवोदय विद्यालय के कक्षा बारहवीं के छात्र अनुराग चौहान पिता सुमेर चौहान माता सीमा चौहान, गूना मध्यप्रदेश में आयोजित रिजनल लेवल पर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्थान बनाया। अनुराग राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल गूना मध्यप्रदेश में ही खेलेंगे। नवोदय विद्यालय लवन के प्राचार्या बी. गिरजा नें राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपना स्थान बनाने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को ढेर सारी अभिनंदन और बधाई दी। प्राचार्या नें कहा कि इन विद्यार्थियों की सफलता जवाहर नवोदय विद्यालय लवन , बलौदा बाजार सहित पूरे जिले के लिए गर्व और गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय लवन के बहुत से खिलाड़ी विभिन्न स्तर पर अन्य प्रतियोगिता के लिए चयनित हो चुकें है। यह विद्यालय के लिए गर्व, सम्मान और उत्साहजनक है, इससे अन्य छात्रों में भी खेल के प्रति रूचि बढ़ेगी और आने वाले समय में विभिन्न खेलों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। नवोदय विद्यालयों में नियमित खेल छात्रों के समग्र विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। यहाँ विभिन्न प्रकार के खेल और खेलकूद सम्बन्धी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिनमें राष्ट्रीय स्तर तक के अवसर शामिल हैं। नवोदय विद्यालय समिति की ओर से अलग-अलग रीजन में राष्ट्रीय स्तर पर चयन हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजित किया गया था। इस शानदार सफलता से विद्यालय परिवार में काफी खुशी और उत्साह है। अक्षांश, सुयश, तनिष्का और अनुराग के कर्मठता, कड़ी मेहनत, लगन और नियमित अभ्यास से प्राप्त इस सफलता पर सम्पूर्ण विद्यालय परिवार, पालकगण एवं क्षेत्र वासियों नें ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।