बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जिले के 8 नगरीय निकायों में अध्यक्ष एवं पार्षद पद हेतु दाखिल नाम निर्दशन पत्रों क़ी संवीक्षा बुधवार क़ो क़ी गई। संवीक्षा के उपरांत अध्यक्ष पद हेतु 55एवं पार्षद पद के 459 विधिमान्य अभ्यर्थी पाए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका बलौदाबाजार में अध्यक्ष के 6 एवं पार्षद पद के 63,नगर पालिका भाटापारा मे अध्यक्ष के 10 एवं पार्षद के 114,नगर पालिका सिमगा में अध्यक्ष के 9एवं पार्षद के51,नगर पंचायत पलारी में अध्यक्ष के 5एवं पार्षद के44,नगर पंचायत रोहांसी में अध्यक्ष के 5एवं पार्षद के44,नगर पंचायत लवन में अध्यक्ष के 7एवं पार्षद के49,नगर पंचायत कसडोल में अध्यक्ष के 8एवं पार्षद के53,नगर पंचायत टुंडरा में अध्यक्ष के 5 एवं पार्षद के 41 विधिमान्य अभ्यर्थी हैं। पार्षद पद के 5 नाम निर्देशन पत्र ख़ारिज हुए जिसमें नगर पालिका बलौदाबाजार के 3 एवं भाटापारा के 2 शामिल हैं।