43 डिग्री पारा के बीच मतदाताओं को करना होगा मतदान
अपनी पसंद की सरकार बनाने के लिए मतदाताओं के छुटेंगे पसीने
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई मंगलवार की सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो जायेगा। तीसरे चरण से पहले मतदान दल ईवीएम के साथ मतदान केन्द्रों में सोमवार को ही पहुंच गए है। निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन के द्वारा मतदान से संबंधित सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी मतदान केन्द्रों में टेन्ट पण्डाल लग चूके है। पंचायतों की ओर से बिजली पानी छांया की व्यवस्था करा दी गई है। वही तीसरे चरण के मतदान के बीच गर्मी का पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है। गर्मी के बची मतदाताओं को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि पंचायतों के द्वारा छाया पानी का व्यवस्था किया गया है। लेकिन मई माह की भीषण का प्रकोप इस बार मतदाताओं को झेलनी पड़ सकती है। वही, लोकसभा की इस चुनाव के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग अपनी पसंद की सरकार बनाने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे है।
बताते चले कि जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से इस बार राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से पूर्व मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी से कमलेश जांगड़े चुनावी मैदान में है। यह बात बताना लाजमी होगा की जांजगीर लोकसभा भारतीय जनता पार्टी का गढ़ बना हुआ है। वहीं पूर्व में भी सारंगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बनते आ रहे हैं।