
बलौदाबाजार,
फागूलाल रात्रे, लवन।
फागूलाल रात्रे, लवन।
जिले के यातायात पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही लगातार की जा रही हैं। सांथ ही जिले में सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालको पर सख्त कार्यवाही करने हेतु यातायात पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे 11 जुलाई को को यातायात पुलिस द्वारा सड़क मार्ग में दो-पहिया वाहन में तीन सवारी हेलमेट पहने बिना दोपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई किया गया है। यातायात पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले 40 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर 15 हजार हेलमेट पहने बिना दोपहिया वाहन चलाने वाले 19 वाहन चालकों से 09 हजार 500 सौ रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया है। इस तरह 11 जुलाई को पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 105 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 52,300 का समन शुल्क वसूल किया गया है। यातायात उपपुलिस अधीक्षक अमृत कुजूर ने इस प्रतिनिधि से चर्चा के दौरान बताया कि यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही की जा रही हैं वहीं आम नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन करने अपील की है।